husband who went to persuade his wife who had eloped with her lover on his return unknown vehicle hits him painful death प्रेमी संग भागी पत्‍नी को मनाने गया पति इनकार से था मायूस, वापसी में अज्ञात वाहन ने रौंदा; दर्दनाक मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband who went to persuade his wife who had eloped with her lover on his return unknown vehicle hits him painful death

प्रेमी संग भागी पत्‍नी को मनाने गया पति इनकार से था मायूस, वापसी में अज्ञात वाहन ने रौंदा; दर्दनाक मौत

  • युवक की पत्नी एक महीने पहले बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ लखीमपुर खीरी फरार हो गई थी। युवक पत्नी को मनाने और वापस लाने के लिए ही लखीमपुर गया था। पत्‍नी ने वापस आने से मना कर दिया। पत्‍नी के इनकार से निराश होकर पति वापस लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठMon, 21 April 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी संग भागी पत्‍नी को मनाने गया पति इनकार से था मायूस, वापसी में अज्ञात वाहन ने रौंदा; दर्दनाक मौत

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ की एटूजेड कॉलोनी के सामने शनिवार रात अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद डाला। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की पत्नी एक महीने पहले बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ लखीमपुर खीरी फरार हो गई थी। युवक पत्नी को मनाने और वापस लाने के लिए ही लखीमपुर गया था। पत्‍नी ने वापस आने से मना कर दिया। पत्‍नी के इनकार से निराश होकर पति देर रात वापस लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। परिवार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसा करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

भराला के रहने वाले 30 वर्षीय प्रवीण मोदीपुरम स्थित एक दुकान पर शीशे के दरवाजे लगाने का काम करता था। हाईवे पर शनिवार रात एटूजेड कट के पास प्रवीण सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। मुजफ्फरनगर की ओर से आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और रौंद डाला।

ये भी पढ़ें:UP Weather: कल से 3 दिन तक लू का अलर्ट, आगरा में फिर जारी हुई चेतावनी

कुछ लोगों ने प्रवीण को गंभीर हालत में मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ये भी पढ़ें:कानपुर में सुबह-सुबह हड़कंप, पता पूछने के बहाने लड़के को घर से जबरन उठाया

...तो पुलिस क्यों नहीं कर रही थी कार्रवाई

महिला और तीन बच्चों की गुमशुदगी थाने पर दर्ज थी। 16 मार्च को ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बावजूद अभी तक न तो दौराला पुलिस ने लखीमपुर खीरी पुलिस से संपर्क किया और न ही महिला की बरामदगी के लिए कोई काम किया। इतना ही नहीं, प्रवीण को खुद ही लखीमपुर जाना पड़ा और पत्नी के आने से मना करने पर वापसी में हादसा हो गया।