commotion in kanpur early morning young man forcibly picked up from his house on pretext of asking for address कानपुर में सुबह-सुबह मचा हड़कंप, पता पूछने के बहाने लड़के को घर से जबरन उठाया; कार भी ले गए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़commotion in kanpur early morning young man forcibly picked up from his house on pretext of asking for address

कानपुर में सुबह-सुबह मचा हड़कंप, पता पूछने के बहाने लड़के को घर से जबरन उठाया; कार भी ले गए

  • उन्‍होंने पहले दरवाजा खटखटाया फिर पता पूछने के बहाने लड़के को जबरन उठा ले गए। यही नहीं घर के बाहर खड़ी कार भी अपने साथ ले गए। आनन-फानन में परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर में सुबह-सुबह मचा हड़कंप, पता पूछने के बहाने लड़के को घर से जबरन उठाया; कार भी ले गए

कानपुर में सुबह-सुबह हड़कंप मच गया। जिले के बर्रा क्षेत्र में सोमवार की सुबह-सुबह कार सवार आगंतुकों ने पहले दरवाजा खटखटाया फिर पता पूछने के बहाने लड़के को जबरन उठा ले गए। इतना ही नहीं आरोपित घर के बाहर खड़ी कार भी उठा ले गए। आनन-फानन में परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है।

बर्रा के दामोदर नगर निवासी अजय राजपूत प्राइवेट कर्मचारी हैं। उनके परिवार में पत्नी उर्मिला और एक बेटा आयुष राजपूत और 5 साल की छोटी बेटी है। आयुष की उम्र 21 वर्ष है। जबकि मकान के दूसरे फ्लोर पर छोटे भाई राजेश का परिवार रहता है।

ये भी पढ़ें:जीजा-साले की करतूत, होटल में बंदूक की नोंक पर महिला ऑटो चालक से किया गैंगरेप

शुक्रवार सुबह राजेश काम पर चले गए। जबकि अजय की नाइट ड्यूटी थी। उर्मिला के मुताबिक सुबह करीब 7:30 बजे काले रंग की तीन कार से 7 से 8 लोग घर के बाहर आने के बाद दरवाजा खटखटाया।

उर्मिला ने बताया कि उनके बेटे आयुष के बाहर पहुंचने पर आरोपितों ने पता पूछने के बहाने उसे गुमराह किया। फिर मौका पाकर आयुष को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। वहीं घर के बाहर खड़ी भांजे शोभित की कार भी अपने साथ ले गए हैं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बेटे को जबरन उठाए जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:बेटे-बहू की लड़ाई थमी तो सो गए घरवाले, सुबह फंदे से लटकते मिले दोनों के शव

बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। परिवारवाले पुलिस से अपहृत लड़के का जल्‍द पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं।