अवैध वाहन स्टैंड से बाजार में लग रहा जाम, राहगीर परेशान
Mirzapur News - ड्रमंडगंज बाजार में हलिया-ड्रमंडगंज, ड्रमंडगंज-देवघाट और ड्रमंडगंज-मिर्जापुर मार्ग पर अवैध वाहन स्टैंड के कारण भयंकर जाम लग रहा है। राहगीर कड़ाके की धूप और लू से परेशान हैं। स्थानीय नागरिकों ने अवैध...

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में हलिया- ड्रमंडगंज मार्ग, ड्रमंडगंज- देवघाट मार्ग और ड्रमंडगंज-मिर्जापुर मार्ग पर अवैध वाहन स्टैंड संचालित होने भयंकर जाम लग रहा है। जाम के झाम चलते राहगीरों को कड़ाके की और लू के थपेड़ों से जूझना पड़ रहा है। यही नहीं अवैध रूप से शुल्क वसूल के चलते स्टैंड संचालकों और वाहन चालकों में झड़प भी हो रहा है। ड्रमंडगंज बाजार से तीन स्थानों पर अवैध स्टैंड संचालित होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नागरिकों का कहना है कि स्थानीय पुलिस और जिम्मेदार अधिकारी अवैध वाहन स्टैंडों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। जिसके चलते लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। मुख्य मार्ग से कुछ दूर वाहनों का स्टैंड बनाए जाने की मांग की ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके। साथ ही अवैध वाहन स्टैंड संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।