समय से पूरी करे अर्धकुंभ की तैयारियां:डीएम
पौड़ी। हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में संबंधित विभागों के अफसरों के साथ स

हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में संबंधित विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अर्ध कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि अर्धकुंभ मेले के दौरान जिले के नीलकंठ व स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा, ऐसे में यहां की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने लोनिवि को मार्गों की मरम्मत व उन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, जबकि सिंचाई विभाग को स्वर्गाश्रम जोंक नदी के तट पर पारंपरिक पहाड़ी शैली में घाट निर्माण कराने, जिला पंचायत अधिकारी को नीलकंठ व स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने और बेहतर शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल गोयल, एसडीएम यमकेश्वर अनिल चन्याल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई अनिल राठौर, उरेडा अधिकारी राजेश्वरी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।