Sharad Pawar and Ajit Pawar have met 4 times in month may increase bjp tension महाराष्ट्र में बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन? महीनेभर में चार बार मिले शरद और अजित पवार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Sharad Pawar and Ajit Pawar have met 4 times in month may increase bjp tension

महाराष्ट्र में बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन? महीनेभर में चार बार मिले शरद और अजित पवार

  • बीते एक महीने में ही शरद पवार और अजित पवार की चार बार मुलाकात हो चुकी है। हाल ही में दोनों पुणे में एक ही कार्यक्रम में मौजूद थे। इसको लेकर भी महाराष्ट्र में सियासत गर्म है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन? महीनेभर में चार बार मिले शरद और अजित पवार

महाराष्ट्र में इस समय राजनीतिक हलचल काफी तेज है। एक तरफ चर्चा यह चल रही है कि उद्धव और राज ठाकरे दोनों ही सुलह के मूड में हैं। दोनों चचेरे भाइयों के साथ आने से बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है। वहीं दूसरी ओर शरद पवार और अजित पवार के बीच भी मुलाकातें बढ़ने लगी हैं। बीते एक महीने में ही शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच तीन मुलाकात हो चुकी हैं और चौथी मुलाकात 21 अप्रैल को पुणे के शुगर कमिश्नरेट में हुई। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि महाराष्ट्र में कोई बड़ा राजनीतिक उलटफेर होने वाला है।

दोनों की मुलाकात को लेकर शिवसेना में असंतोष भी देखने को मिला है। कुछ शिवसेना नेताओं ने इसपर नाराजगी जाहिर की। वहीं पुणे के सरसन कॉम्प्लेक्स में कृषि में एआई तकनीक के उपयोग विषय पर आयोजित बैठक में दोनों की मुलाकात हुई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि शरद पवार के पहुंचने से पहले ही अजित पवार निकल गए थे।

इससे पहले 22 मार्च को वसंतदादा शुगर इंस्टिट्यूट में दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद 10 अप्रैल जय पवार की सगाई में पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था। इसके बाद शरद पवार और अजित पवार रयात शिक्षा संस्थान के कार्यक्रम में भी एक साथ मौजूद थे। शरद पवार ने कहा कि ये दौरे सरकारी या संस्थागत कारणों से थे, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा कुछ और चल रही है। अब देखना होगा कि आगे आने वाले चुनावों से पहले क्या होने वाला है।

बता दें कि उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने की चर्चा के बीच भी कई राजनेताओं की प्रतिक्रियएं सामने आई हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर दोनों साथ आते हैं तो उनका स्वागत किया जाना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर उद्धव और राज ठाकरे साथ आते हैं तो उन्हें खुशी होगी। संजय राउत ने कहा है कि दोनों के बीच भावनात्मक बातचीत चल रही है।