bcci new annual central contract list pant promoted shardul thakur exit key takeaways BCCI सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट: श्रेयस अय्यर की एंट्री, ऋषभ पंत को प्रमोशन; कौन आया कौन गया का पूरा लेखा-जोखा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़bcci new annual central contract list pant promoted shardul thakur exit key takeaways

BCCI सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट: श्रेयस अय्यर की एंट्री, ऋषभ पंत को प्रमोशन; कौन आया कौन गया का पूरा लेखा-जोखा

बीसीसीआई ने अपने नए एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। पिछली बार के 30 के मुकाबले इस बार 34 खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। ऋषभ पंत को प्रमोश मिला है। शार्दुल ठाकुर समेत कई चेहरों की छुट्टी हो गई है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी जगह मिली है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
BCCI सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट: श्रेयस अय्यर की एंट्री, ऋषभ पंत को प्रमोशन; कौन आया कौन गया का पूरा लेखा-जोखा

बीसीसीआई ने अपने एनुअल सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। ऋषभ पंत को प्रमोशन मिला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके आर अश्विन की छुट्टी हो गई है जो स्वाभाविक ही थी। पिछली बार डोमेस्टिक नहीं खेलने की वजह से लिस्ट से बाहर रहे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को एंट्री मिली है। कुछ पुराने चेहरे कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो चुके हैं तो कई नए चेहरों को एंट्री मिली है। आइए देखते हैं पिछले साल की लिस्ट से तुलना करते हुए अहम बदलावों का पूरा लेखा-जोखा।

ग्रेड ए+ में कोई बदलाव नहीं

टॉप खिलाड़ियों की ग्रेड A+ लिस्ट में कोई बदलाव नहीं है। पिछली बार जो 4 खिलाड़ी इसमें शामिल थे, वही इस बार भी हैं। ये हैं- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा।

ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन, अश्विन की छुट्टी

ऋषभ पंत को इस बार प्रमोशन मिला है। पिछली बार उन्हें ग्रेड बी में रखा गया था लेकिन इस बार उन्हें ग्रेड A में रखा गया है। पिछली बार 6 खिलाड़ी ग्रेड ए में थे, इस बार भी उतने ही हैं लेकिन चेहरे बदल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके आर अश्विन कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। वह पिछली बार ग्रेड ए में थे।

श्रेयस अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

पिछली बार डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। इस बार दोनों की एंट्री हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले श्रेयस अय्यर को ग्रेड बी में रखा गया है। ग्रेड बी में पिछली बार भी 5 खिलाड़ी थे, इस बार भी। खास बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के जिन खिलाड़ियों को चुना गया था, वे सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह पाए हैं।

पिछली बार 'सजा' पाए ईशान किशन की भी एंट्री

पिछली बार श्रेयस अय्यर के साथ-साथ ईशान किशन को भी डोमेस्टिक में नहीं खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा था। बीसीसीआई ने दोनों को सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। इस बार अय्यर के साथ ईशान किशन की भी एंट्री हो गई है। हालांकि, उन्हें सबसे निचले ग्रेड सी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें:BCCI ने रोहित-विराट को दिया A+ ग्रेड, श्रेयस-ईशान को भी मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
ये भी पढ़ें:रोहित से लेकर रिंकू तक...किसे कितनी सैलरी? ऐसे मिलता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

शार्दुल ठाकुर, केएस भरत समेत इनकी छुट्टी

इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से शार्दुल ठाकुर, जीतेश शर्मा, आवेश खान और केएस भरत की छुट्टी हो गई है। आर अश्विन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की वजह से लिस्ट से बाहर होना पड़ा। अश्विन पिछली बार ग्रेड ए में थे। शार्दुल ठाकुर, जीतेश शर्मा, आवेश खान और केएस भरत पिछली बार ग्रेड सी में थे लेकिन इस बार लिस्ट में जगह नहीं बना सके।

वरुण चक्रवर्ती, सफराज खान, ध्रुव जुरेल समेत 9 नए चेहरों को एंट्री

इस बार लिस्ट में कुल 9 नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। इनमें श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, सरफराज खान, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल हैं। इनमें श्रेयस अय्यर को छोड़कर बाकी सबको ग्रेड सी में रखा गया है। अय्यर को ग्रेड बी मिला है।

इस बार ग्रेड सी में पिछली बार से 4 ज्यादा खिलाड़ी

इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पिछली बार के मुकाबले 4 ज्यादा नाम जोड़े गए हैं। पिछली बार कुल 30 खिलाड़ी लिस्ट में जगह पाए थे जबकि इस बार 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है। ग्रेड ए+, ए और बी में खिलाड़ियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रेड सी में पिछली बार 15 खिलाड़ी थे लेकिन इस बार यह संख्या 19 है।

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पूरी लिस्ट

ग्रेड A+

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा (कुल 4 खिलाड़ी)

ग्रेड A

मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत (कुल 6 खिलाड़ी)

ग्रेड B

सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (कुल 5 खिलाड़ी)

ग्रेड C

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा (कुल 19 खिलाड़ी, पिछली बार यह संख्या 15 थी)

किस ग्रेड में कितने पैसे?

ग्रेड ए+ को 7 करोड़ रुपये

ग्रेड ए को 5 करोड़ रुपये

ग्रेड बी को 3 करोड़ रुपये

ग्रेड सी को 1 करोड़ रुपये

कॉन्ट्रैक्ट में जगह पाने की शर्त

कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ उन खिलाड़ियों को ही जगह मिलती है जो एक साल में कम से कम 3 टेस्ट, 8 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच या 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हों।