BCCI announces annual player retainership 2024 25 Team India Central Contract 34 Players Listed Virat Rohit Bumrah top BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, रोहित-विराट को A+ ग्रेड; श्रेयस-ईशान समेत 34 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI announces annual player retainership 2024 25 Team India Central Contract 34 Players Listed Virat Rohit Bumrah top

BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, रोहित-विराट को A+ ग्रेड; श्रेयस-ईशान समेत 34 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 का ऐलान कर दिया है। ए प्लस कैटेगरी में इस बार चार खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 34 खिलाड़ियों के साथ BCCI ने करार किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, रोहित-विराट को A+ ग्रेड; श्रेयस-ईशान समेत 34 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने सोमवार 21 अप्रैल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया। बीसीसीआई ने कुल 34 खिलाड़ियों के साथ करार किया है। बोर्ड ने 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट तैयार की है। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ईशान किशन भी की भी सेंट्रल कॉन्टैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट में वापसी हो गई है। पिछली बार इन दोनों को बोर्ड ने सालाना अनुबंध की सूची से बाहर कर दिया था। ए प्लस कैटेगरी में इस बार चार खिलाड़ी शामिल हैं।

बीसीसीआई ने ए प्लस ग्रेड में 4, ए ग्रेड में 6, बी ग्रेड में 5 और सी ग्रेड में कुल 19 खिलाड़ी शामिल किए हैं। ए प्लस ग्रेड में कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज विराट कोहली, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। रोहित, विराट और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया हुआ है, बावजूद इसके बोर्ड ने उनको टॉप क्लास ग्रेड में रखा है। जसप्रीत बुमराह एकमात्र खिलाड़ी टॉप ग्रेड में हैं, जो इस समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं।

ये भी पढ़ें:इस साल डगमगा रही है चेन्नई एक्सप्रेस, इसलिए धोनी IPL 2026 के लिए बना रहे प्लान

BCCI ने 2023-24 के लिए 30 खिलाड़ियों के साथ करार किया था। पिछली बार भी विराट, रोहित, बुमराह और जडेजा ही ए प्ल ग्रेड का हिस्सा थे। इस बार ग्रेड सी में चार अतिरक्त खिलाड़ियों को जोड़ा गया है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में भारत के लिए टेस्ट, वनडे या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है। बीसीसीआई ने पिछली बार कुछ तेज गेंदबाजों को बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है।

ये है सेंट्रल कॉन्टैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

ग्रेडनंबरखिलाड़ी
A+1रोहित शर्मा
2विराट कोहली
3जसप्रीत बुमराह
4रविंद्र जडेजा
A5मोहम्मद सिराज
6केएल राहुल
7शुभमन गिल
8हार्दिक पांड्या
9मोहम्मद शमी
10ऋषभ पंत
B11सूर्यकुमार यादव
12कुलदीप यादव
13अक्षर पटेल
14यशस्वी जायसवाल
15श्रेयस अय्यर
C16रिंकू सिंह
17तिलक वर्मा
18ऋतुराज गायकवाड़
19शिवम दुबे
20रवि बिश्नोई
21वॉशिंगटन सुंदर
22मुकेश कुमार
23संजू सैमसन
24अर्शदीप सिंह
25प्रसिद्ध कृष्णा
26रजत पाटीदार
27ध्रुव जुरेल
28सरफराज खान
29नितीश कुमार रेड्डी
30ईशान किशन
31अभिषेक शर्मा
32आकाशदीप
33वरुण चक्रवर्ती
34हर्षित राणा
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |