NCR के इस सरकारी अस्पताल में 250 रुपये में ले सकेंगे प्राइवेट रूम
मरीजों के लिए एक राहत देने वाली खबर है। फरीदाबाद के बीके अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर रोगियों के लिए अलग कमरे की व्यवस्था रहेगी। मरीजों को इसके लिए हर दिन सिर्फ 250 रुपये का चार्ज देना होगा।

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर रोगियों के लिए अलग कमरे की व्यवस्था रहेगी। मरीजों को इसके लिए हर दिन सिर्फ 250 रुपये का चार्ज देना होगा।
स्वास्थ्य निदेशालय ने हरियाणा के सभी चीफ मेडिकल ऑफसरों (सीएमओ) को प्राइवेट बेड तैयार करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते माह विधानसभा में पेश किए गए बजट में प्रदेश के सभी सिविल अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों की तरह मरीजों को प्राइवेट रूम उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद योजना पर पर काम शुरू हो गया है। इस योजना के पहले चरण में एक कमरे में निजी बेड तैयार किए जाएंगे। इस संबंध में अभी कुछ दिन पहले अधिसूचना जारी की गई है।
सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा ने निदेशालय के निर्देश प्राप्त होने पर बीके अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतिंद्र वशिष्ठ से अस्पताल में कमरों का इंतजाम करने कहा है। योजना के अनुसार बीके अस्पताल में अभी छह बेड का कमरा तैयार किया जाएगा। इससे मरीजों को लाभ मिलेगा।
कमरे को विभाजित कर रखे जाएंगे बेड
प्राइवेट रूम में छह बेड होंगे जिन पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। उनकी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए पर्दे लगाकर विभाजित किया जाएगा। इससे कि मरीजों को एक दूसरे की वजह से परेशानी ना हो।
मरीजों को इस तरह चुकाना होगा शुल्क
स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्राइवेट रूम में भर्ती होने वाले मरीज को हर दिन के हिसाब से 250 रुपये चार्ज देना होगा। बीके अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर प्राइवेट रूम तैयार किए जाने की तैयारी चल रही है। इसमें छह बेड के अलावा रोगियों के लिए एसी भी लगा होगा। इसके अलावा मरीज के साथ एक परिजन भी रुक सकेंगे। मरीज के बेड के पास ही उसके परिजन के रात में सोने की भी व्यवस्था होगी।
डॉ. जयंत आहूजा, सीएमओ, ''प्रधान चिकित्सा अधिकारी को आदेश से अवगत करा दिया है। जगह चिन्हित कर प्राइवेट रूम तैयार करने के लिए कहा गयाा है। डेढ़ महीने में काम शुरू हो जाएगा।''