Rahul Gandhi raises questions on Election Commission in America BJP attacks राहुल गांधी के US में दिए किस बयान पर भड़की भाजपा, बताया 'अपराधी'; कहा- सुपारी ली है, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi raises questions on Election Commission in America BJP attacks

राहुल गांधी के US में दिए किस बयान पर भड़की भाजपा, बताया 'अपराधी'; कहा- सुपारी ली है

  • Rahul Gandhi: अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सिस्टम में कहीं तो कुछ गड़बड़ है। महाराष्ट्र में चुनावों से पहले महज दो घंटे के अंदर मतदाता सूची में 65 लाख नाम जुड़ गए, जो कि असंभव है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के US में दिए किस बयान पर भड़की भाजपा, बताया 'अपराधी'; कहा- सुपारी ली है

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के छात्रों को संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में हुए चुनावों को लेकर भारतीय चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल का यह वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। राहुल गांधी के इस बयान को भाजपा ने भारत की संवैधानिक संस्था का अपमान बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विदेशों में भारत को बदनाम करने की सुपारी ले रखी है। वह भारत में मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सके तो विदेशी धरती पर जाकर भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाना शुरू कर दिया।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर भारत की संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, "राहुल गांधी विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं यही उनकी पहचान बन गई है...ये यही दिखाता है कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं और वो भी विदेश के धरती पर.....पूरी दुनिया भारत की चुनाव आयोग और इसके प्रक्रिया की वाह-वाहई कर रही है और ऐसे समय पर भारत के खिलाफ और भारत की बदनामी की सुपारी लेने का काम राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम ने किया है।"

ये भी पढ़ें:दलित छात्रों से मिले राहुल, फिर अपनी ही पार्टी के CM को लिखा पत्र; क्या मांग

राहुल पर बेमतलब की झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए शहजाद ने कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतती है तो चुनाव आयोग को कुछ नहीं कहती.. तब इनके लिए चुनाव आयोग ठीक होता है लेकिन जैसे ही किसी राज्य में यह चुनाव हार जाते हैं तो यह उसका ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ देते हैं।

क्या कहा था राहुल गांधी ने

अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस नेता ने बोस्टन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि भारत में सिस्टम में कुछ तो बुनियादी गड़बड़िया हैं। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस चुनाव के दौरान माहौल बिल्कुल अलग था। इस चुनाव के दौरान महज 2 घंटे के अंदर वोटर लिस्ट में करीब 65 लाख मतदाता जुड़ गए, जो कि लगभग असंभव है।