आग में झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
चाईबासा के बड़ा जामदा निवासी 40 वर्षीय सरस्वती नायक की होली के समय आग से झुलसने के कारण सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के समय वह अपने घर में खाना बना रही थी, तभी उसके कपड़ों में आग लग...

चाईबासा। बड़ा जामदा निवासी 40 वर्षीय सरस्वती नायक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई ।वह होली के समय आग से झुलस गई थी। उसी समय उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार होली की रात में मृतिका अपने घर में लकड़ी के चूल्हे में खाना बना रही थी। उसी दौरान उस के कपड़े में आग लग गई । जिसे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसे घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को रात में उसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शौक दिया गया है। परिजनों ने बताया कि सरस्वती नायक होली के समय आग से झुलस गई थी ।लंबे समय तक इलाज चलने के बाद रविवार की रात में उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।