दुमका जेल में बंद अखिलेश की 29 को होगी वीसी से कोर्ट में पेशी
जमशेदपुर में अपराधी सरगना अखिलेश सिंह पर कोर्ट में पेशी के दौरान फायरिंग और मारपीट का मामला 29 अप्रैल को बहस के लिए निर्धारित है। जमानत पर रिहा आरोपियों को अदालत में पेश होना होगा, जबकि जेल में बंद...

जमशेदपुर। कोर्ट में पेशी के दौरान अपराधी सरगना अखिलेश सिंह पर फायरिंग के बाद मारपीट मामले में 29 अप्रैल मंगलवार को बहस होगी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता विद्या सिंह ने यह जानकारी दी। इससे दुमका जेल में बंद अखिलेश सिंह एवं पलामू जेल में बंद कन्हैया सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होगी जबकि जमानत पर रिहा आरोपियों को सशरीर अदालत में पेश होना पड़ेगा। बताया जाता है कि, 24 मई 2014 को कोर्ट में पेशी के दौरान छब्बू ने अखिलेश सिंह पर फायरिंग की कोशिश की थी, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। इससे आक्रोशित अखिलेश के समर्थकों ने सरबजीत सिंह उर्फ छब्बू व हरविंदर सिंह को पीट कर जख्मी कर दिया था। इससे पुलिस ने सीतारामडेरा थाने में दोनों पक्ष के खिलाफ केस किया था। अदालत में करीब डेढ़ दर्ज गवाहो को परीक्षण हुआ है। अधिवक्ता के अनुसार, कोर्ट परिसर में फायरिंग व मारपीट मामले में अदालत ने फैसले के लिए 17 अप्रैल को निर्धारित किया था लेकिन अब 29 को बहस के बाद फैसले की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।