शिविर में 130 लोगों ने कराई जांच
कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से मानपुर स्थित संगठन कार्यालय में वेलमेड हास्पिटल देहरादून के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से मानपुर स्थित संगठन कार्यालय में वेलमेड हास्पिटल देहरादून के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 130 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर का आरंभ संगठन अध्यक्ष सेनि. कै. पीएल खंतवाल ने किया। उन्होंने कहा कि संगठन वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में भी अपना योगदान देता आया है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। मौके पर वेलमेड हास्पिटल के डाक्टरों की टीम ने 130 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की। इस दौरान संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।