Congress Slams BJP Government Over ED Chargesheet Naming Sonia and Rahul Gandhi भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता के बीच चर्चा करेगी कांग्रेस - सीपी राय, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCongress Slams BJP Government Over ED Chargesheet Naming Sonia and Rahul Gandhi

भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता के बीच चर्चा करेगी कांग्रेस - सीपी राय

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता के बीच चर्चा करेगी कांग्रेस - सीपी राय

लखनऊ, विशेष संवाददाता नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम शामिल होने को कांग्रेस ने भाजपा सरकार की तानाशाही करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ.सीपी राय ने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी।

डॉ. राय ने बताया कि 23 मई को कांग्रेस के सभी नवनियुक्त जिला व शहर अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई गई है। इसमें उनसे इस मसले पर बात होगी और पार्टी की तरफ से निर्देश दिए जाएंगे कि वे जनता के बीच जाएं और कांग्रेस का पक्ष साफ करें। लोगों को बताया जाना जरूरी है कि इस मामले में मनगढ़ंत आरोप लगा कर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम व प्रताड़ित करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि 23 को होने वाली बैठक में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी भी शामिल रहेगी, जिसके साथ मंथन कर इस मसले पर व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।