हर जिले की पुलिस लाइन व थाने में शिशु वाटिका-नारी विश्राम गृह बनेगा
Lucknow News - पुलिस मुख्यालय में महिला पुलिस कर्मियों के लिए शिशु वाटिका और नारी विश्राम गृह का उद्घाटन किया गया। रिटायर आईएएस डिम्पल वर्मा ने इसकी शुरुआत की। यह सुविधा महिलाओं को उनके बच्चों की देखभाल में मदद...

पुलिस मुख्यालय में शिशु वाटिका व नारी विश्राम गृह खुला वामा सारथी की अध्यक्ष ने किया उद्धाटन
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
पुलिस मुख्यालय में तैनात ऐसी महिला पुलिस कर्मी जिनके बच्चों की देखभाल करने के लिए घर में कोई नहीं है, उन्हें अब बच्चों की चिंता से मुक्ति मिलेगी। उनके बच्चों के लिए सोमवार को पुलिस मुख्यालय में शिशु वाटिका व नारी विश्राम गृह की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के संगठन वामा सारथी की अध्यक्षा रिटायर आईएएस डिम्पल वर्मा ने किया। इस मौके पर डीजीपी ने सभी जिलों की पुलिस लाइन, थानों व पुलिस आफिस में शिशु वाटिका व नारी विश्राम गृह बनाने के निर्देश दिए हैं।
यह शिशु वाटिका पुलिस मुख्यालय में कैफेटेरिया परिसर में खुली है। डिम्पल वर्मा ने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। उन्हें नौकरी के साथ-साथ पारिवारिक दायित्व भी निभाना पड़ता है। लिहाजा महिला पुलिस कर्मियों के लिए ऐसी सुविधाएं जरूर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अलग विश्राम कक्ष और बच्चों के लिए क्रेच जैसी सुविधाएं कार्यस्थल पर होने से उनका मानसिक संतुलन बना रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी पहल सोच में उस बदलाव का प्रतीक भी है जहां सुरक्षा और संवेदनशीलता साथ-साथ चलते हैं। जब महिला पुलिस कर्मी सशक्त होगी तो पुलिस व्यवस्था और ज्यादा प्रभावी व मानवीय बनेगी। इस मौके पर डीजीपी प्रशांत कुमार, डीजी रेणुका मिश्रा, तिलोत्तमा वर्मा, एडीजी अमिताभ यश, आनन्द स्वरूप, नीरा रावत समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।