एसएसबी ने किया कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन
झूलाघाट,संवाददाता। मूनाकोट विकास खंड के जीआईसी क्वीतड़ में सोमवार को एसएसबी के सहायक कमांडेंट शिवजी लाल के निर्देशन में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

झूलाघाट। मूनाकोट विकास खंड के जीआईसी क्वीतड़ में सोमवार को एसएसबी के सहायक कमांडेंट शिवजी लाल के निर्देशन में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रशासक श्याम सुंदर सिंह सौन ने की। एसएसबी 55वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट लाल ने बताया कि एसएसबी लगातार सीमांत क्षेत्र में नागरिक कल्याण के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। डाइट डीडीहाट के प्रवक्ता शेखर मखौलिया ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कैसे अपना भविष्य सुरक्षित करें व थाना जाजदेवल के उपनिरीक्षक आशीष रावत ने सोशल मीडिया क्राइम के साथ ही डिजिटल फ्रॉड को लेकर विद्यार्थियों को जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।