रोडवेज की बस ट्रक के पीछे टकराई, चार घायल
- आगे जा रहे ट्रक का टायर फटा, बस पीछे से ट्रक से टकराईरोडवेज की बस ट्रक के पीछे टकराई, चार घायलरोडवेज की बस ट्रक के पीछे टकराई, चार घायलरोडवेज की बस

टनकपुर। टनकपुर डिपो की रोडवेज की एक अनुबंधित बस बिलासपुर उप्र के पास ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसे में चालक, परिचालक और दो अन्य यात्री चोटिल हो गए। घायलों को रामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में 27 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब एक बजे टनकपुर डिपो की अनुबंधित बस उत्तर प्रदेश के बिलासपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रह है कि बस से आगे चल रहे ट्रक का टायर फट गया। चालक की लाख कोशिश के बाद भी बस ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस चालक आदेश कुमार, निवासी कुंवरपुर सिसैया खेड़ा सितारगंज, परिचालक भारत कुमार, निवासी वार्ड चार टनकपुर और दो अन्य यात्री चोटिल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।