चुनाव कार्य में शामिल होने वाले कर्मियों का 15 मई तक तैयार हो जायेगा डाटाबेस
संसदीय क्षेत्र हैं जिले में पेज चार की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए जिला स्तर पर कर्मियों का डाटाबेस बनाने के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन को...

छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए जिला स्तर पर कर्मियों का डाटाबेस बनाने के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन को गाइडलाइंस जारी किया है। चुनाव कार्य में शामिल होने वाले कर्मियों का 15 मई तक डाटाबेस तैयार हो जायेगा । चुनाव ड्यूटी में किसे तैनात किया जाएगा इसका निर्णय चुनाव आयोग करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिले पत्र के आलोक में सारण में डाटाबेस बनाने का कार्य विभागीय स्तर पर तेजी से प्रारम्भ है और इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने जिला स्तर के सभी विभागीय पदाधिकारी व कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया है।जिला पदाधिकारी सारण ने स्पष्ट किया कि आयोग के निर्देशानुसार किसी भी विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मी जो बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन व बेल्ट्रॉन द्वारा नियुक्ति किये गये हंै, उनका भी डाटाबेस में प्रविष्टि किया जाना है। कंट्रेक्चूअल कर्मी का भी डाटाबेस यद्यपि तैयार किया जाना है, परन्तु उनसे निर्वाचन में किस प्रकार की सेवा ली जाएगी, यह आयोग के निदेश पर निर्भर करेगा।साथ ही उन्होंने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को 15 मई तक सभी डाटाबेस की ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा है।उल्लेखनीय है कि यह कार्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 24 के अन्तर्गत संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा किया जाता है। इसमें पीठासीन पदाधिकारी व अन्य मतदान कर्मियों की नियुक्ति की जाती है। दिये गये निदेश के अनुसार सभी विभाग के प्रधान को उनके अधिनस्थ कार्मिकों की सूची विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराना है। संबंधित विभाग के प्रधान को इस आशय का एक प्रमाण-पत्र भी अनिवार्य रूप से देना है। उनके विभाग के सभी कर्मियों का नाम सम्मलित है और कोई कार्मिक छूटे नहीं हैं। मुख्यत: शिक्षा विभाग के प्रत्येक कार्यालय व प्रत्येक विद्यालय की सूची कार्यालय वार व कर्मीवार पृथक कर के भेजने को निर्देशित किया है। सभी विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी के डाटाबेस उपलब्ध कराने के जिम्मेवारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है।इसके अतिरिक्त कर्मियों की संख्या बल के विषय में जिनका वेतन भुगतान कोषागार से होता है, उनके मामले में संधारित आंकड़ो से भी मिलान कर लेने को निर्देशित किया गया है। आयोग के निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी ने कार्मिकों की सूची का संग्रहण जिला स्थापना शाखा के माध्यम से कराने का आदेश दिया है। प्रशासनिक तैयारियों ने भी पकड़ा जोर विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक तैयारियों ने भी जोर पकड़ लिया है। एक ओर जहां सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है और उस रणनीति को जमीनी स्तर पर उतारने की भी कोशिश की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जल्द ही बैठकों का दौर शुरू करने की तैयारी की जा रही है। साथ लगाएं नई दिल्ली में चुनाव प्रबंधन का गुर सिखने गए सारण के 10 बीएलओ फोटो 11 दिल्ली रवाना से पहले सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन शाखा के वरीय पदाधिकारी संजय कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय व उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ सभी बीएलओ छपरा, नगर प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नई दिल्ली में 23-24 अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होने जिले के नामित 10 बीएलओ सोमवार को सड़क मार्ग से पटना रवाना हुए। पटना से राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे। कलेक्ट्रेट परिसर से सभी बीएलओ को रवाना किया गया। इसमें सारण जिले के दस विधासनसभा क्षेत्रों के एक-एक बीएलओ अर्थात कुल 10 बीएलओ शामिल हैं। इससे पूर्व निर्वाचन शाखा के वरीय पदाधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित बीएलओ को उनके दायित्व व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाताओं और आयोग के बीच पहला और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रशिक्षण के बाद ये बीएलओ विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर बनेंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क को मजबूत करना है। नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि चुनाव आयोग ने यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बीएलओ को चुनावी कानून के अनुसार उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से परिचित कराने के लिये कर रहा है। बीएलओ को मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए प्रासंगिक फॉर्म भरने की आवश्यकताओं से उन्हें लैस करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से मिले दिशा निर्देश के आलोक में दिल्ली प्रशिक्षण के लिये चयनित बीएलओ को उनकी जिम्मेवारी व दायित्व के बारे में पहले ही कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है। दिल्ली जाने वाले बीएलओ एकमा निर्भय कुमार मांझी खुर्शीद आलम बनियापुर संतोष कुमार तरैया परमा बैठा मढ़ौरा कुंदन कुमार छपरा राजीव रंजन तिवारी गड़खा अनिल कुमार राम अमनौर पंकज परसा अलोक कुमार सोनपुर नसीम अहमद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।