Odisha boy killed by distant uncle and dumped in septic tank rivalry with father चाचा ने 11 साल के बच्चे की हत्या की, सेप्टिक टैंक में मिली सड़ी हुई लाश; मचा हड़कंप, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Odisha boy killed by distant uncle and dumped in septic tank rivalry with father

चाचा ने 11 साल के बच्चे की हत्या की, सेप्टिक टैंक में मिली सड़ी हुई लाश; मचा हड़कंप

  • परिवार वालों ने बताया कि बच्चा अपनी 8 साल की बहन को गांव में ट्यूटर के घर छोड़ने के बाद शाम 6 बजे घर लौटा था। 15 मिनट बाद जब उसकी मां उसे नाश्ता देने गई, तो वह गायब था। परिवार और स्थानीय लोग उसकी तलाश करने लगे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, देवब्रत मोहंतीMon, 21 April 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
चाचा ने 11 साल के बच्चे की हत्या की, सेप्टिक टैंक में मिली सड़ी हुई लाश; मचा हड़कंप

ओडिशा के पुरी जिले में 11 साल के बच्चे के का सड़ा हुआ शव सेप्टिक टैंक से मिला है। वह बीते 6 दिनों से लापता था। पुलिस ने इस मामले में उसके दूर के चाचा को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने पिता के साथ व्यापार में झगड़े के कारण बच्चे की हत्या करने की बात कबूली है। अशीरबाद साहू की सड़ी हुई लाश रविवार शाम को पुरी के रतनपुर गांव में सेप्टिक टैंक से बरामद हुई। उसके पड़ोस में रहने वाले दूर के चाचा प्रभाकर साहू को अरेस्ट कर लिया गया। पुरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को आखिरी बार 15 अप्रैल की शाम अपने घर के बाहर खेलते देखा गया था। इसे बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।

ये भी पढ़ें:कौन हैं वो छह में से चार भारतीय कार्डिनल, जो नए पोप के चुनाव में देंगे वोट
ये भी पढ़ें:'मुझे घरवालों से बात करनी है', जेल में बंद 26/11 हमलों के आरोपी राणा की मांग
ये भी पढ़ें:कुछ मत बोलो; कार्यकर्ताओं से बोले राज ठाकरे, शिवसेना में वापसी पर सस्पेंस?

परिवार वालों ने बताया कि बच्चा अपनी 8 साल की बहन को गांव में ट्यूटर के घर छोड़ने के बाद शाम 6 बजे घर लौटा था। 15 मिनट बाद जब उसकी मां उसे नाश्ता देने गई, तो वह गायब था। परिवार और स्थानीय लोग उसकी तलाश करने लगे। लेकिन, कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसके माता-पिता ने डेलांगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों को आरोपी ने बताया कि बच्चे के पिता के साथ पुराने सौदे को लेकर विवाद था। इसका हिसाब चुकता करने के लिए उसने बच्चे को गला घोंटकर मार डाला।

तीन महीने से बच्चे को मारने की कोशिश

पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा, 'आरोपी पिछले तीन महीने से बच्चे को मारने की कोशिश कर रहा था। 15 अप्रैल की शाम बिजली गुल होने के कारण उसे मौका मिल गया। उसने बच्चे को अपने घर लालच देकर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उसने हत्या से पहले बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश की थी या नहीं। यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।' उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने शव को गांव के दूसरे व्यक्ति के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। संदेह से बचने के लिए वह पहले दिन से ही हमारे साथ सहयोग कर रहा था, लेकिन हमने उस पर नजर रखी हुई थी। इसमें सफलता तब मिली जब उसने अपने कुछ करीबी दोस्तों को हत्या में अपनी भूमिका के बारे में बताया। हमने उसे रविवार रात एक ढाबे पर खाना खाते समय पकड़ लिया।