Tragic Road Accident Claims Young Life in Dullahpur Community in Mourning डंपर से टकराई बाइक, युवक की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Road Accident Claims Young Life in Dullahpur Community in Mourning

डंपर से टकराई बाइक, युवक की मौत

Ghazipur News - दुल्लहपुर में एक युवक की बाइक डंपर से टकरा गई, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। 19 वर्षीय गोलू यादव शादी में शामिल होने जा रहा था, जब यह हादसा हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 21 April 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
डंपर से टकराई बाइक, युवक की मौत

दुल्लहपुर। शादी में शामिल होने जा रहे एक युवक की बाइक डंपर से टकरा गई। हादसे में युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खुदाबख्शपुर गांव के कुकवा के भिटा मौजा निवासी 19 वर्षीय गोलू यादव पुत्र हरीलाल यादव सोमवार की देर शाम बाइक से रामपुर पतारी गांव स्थित ननिहाल में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह रामपुर पतारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा, वहां मिट्टी लादने में लगे डंपर की चपेट में आ गया। हादसे में गोलू के सिर में गंभीर चोट आई। परिजन व राहगीर उसे तुरंत मऊ होते हुए आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां रेशमी देवी पिता हरीलाल यादव और छोटा भाई बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष केपी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है परिजनों की ओर से तहसील मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।