usa vice president jd vance india tour delhi traffic jam route diversion traffic police advisory latest news जेडी वेंस के दौरे का दिल्ली में भी असर, इन रास्तों से बचकर निकलें, ट्रैफिक एडवायजरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़usa vice president jd vance india tour delhi traffic jam route diversion traffic police advisory latest news

जेडी वेंस के दौरे का दिल्ली में भी असर, इन रास्तों से बचकर निकलें, ट्रैफिक एडवायजरी

  • अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज से 4 दिनों के भारत दौरे पर आए हैं। उनके साथ भारतीय मूल की पत्नी ऊषा और साथ बच्चे भी आए हैं। जेडी वेंस के इस दौरे का असर आज शाम दिल्ली में भी पड़ेगा। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 21 April 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
जेडी वेंस के दौरे का दिल्ली में भी असर, इन रास्तों से  बचकर निकलें, ट्रैफिक एडवायजरी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज से 4 दिनों के भारत दौरे पर आए हैं। उनके साथ भारतीय मूल की पत्नी ऊषा और साथ बच्चे भी आए हैं। जेडी वेंस के इस दौरे का असर आज शाम दिल्ली में भी पड़ेगा। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है। कई रूट्स पर डायवर्जन के साथ वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं। ट्रैफिक एडवायजरी आज शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगी। जेडी वेंस आज दिल्ली में ही रुकेंगे, ऐसे में उनके वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

इन रास्तों से बचें:

➤सरदार पटेल मार्ग

➤पंचशील मार्ग

➤कमाल अतातुर्क रोड

➤धौला कुआं फ्लाईओवर

➤गुरुग्राम रोड

➤परेड रोड

➤थिम्मैया मार्ग

➤एयर फोर्स रोड

रूट डायवर्जन के लिए

➤तुगलक रोड गोल चक्कर

➤क्लेरिज गोल चक्कर

➤यशवंत प्लेस गोल चक्कर

➤शांति पथ-सत्या मार्ग गोल चक्कर

➤सत्या मार्ग-नीति मार्ग गोल चक्कर

➤सत्या मार्ग-न्याय मार्ग गोल चक्कर

➤कौटिल्य मार्ग गोल चक्कर

➤वंदे मातरम मार्ग / साइमन बोलिवर मार्ग टी-पॉइंट

➤मोती बाग रिंग रोड

➤नरैना रिंग रोड से मोती बाग लूप होते हुए

➤वसंत विहार से ओल्ड पालम रोड वाया राव तुला राम मार्ग

➤पालम टंकी

➤एयर फ़ोर्स स्टेशन के पास हनुमान मंदिर

यातायात प्रतिबंध

➤सरदार पटेल रोड, पंचशील मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग, धौला कुआँ फ्लाईओवर, एनएच-48, जीडीआर और पीडीआर के आसपास यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए, निम्नलिखित प्रतिबंध लागू रहेंगे:

-सरदार पटेल मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग और आसपास के इलाकों में किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।

-गुरुग्राम रोड, परेड रोड, थिम्मैया मार्ग, एयर फोर्स रोड और अन्य आसपास के इलाकों में किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।

-ऊपर बताए गए रास्तों पर गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को टो किया जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टो किए गए वाहन को हटाया जाएगा।

सुझाए गए रास्ते

➤11 मूर्ति से आरएमएल की ओर जाने वाले यात्री धौला कुआँ फ्लाईओवर से वंदे मातरम मार्ग,आर/ए शंकर रोड,तालकटोरा रोड और शेख मुजीब-उर-रहमान मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

➤आईजीआईए से धौला कुआं फ्लाईओवर की ओर या इसके विपरीत जाने वाले यात्री राव तुला राम मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

आने-जाने वालों के लिए सलाह:

➤निर्धारित समय के दौरान बताए गए रास्तों से बचें या उन्हें बाईपास करें।

➤यातायात जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

➤आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों के लिए अपनी यात्रा की योजना पर्याप्त समय लेकर करें।

➤यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और हमेशा सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें।