शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
कोटद्वार। बीरोंखाल ब्लाक के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती शिशु निकेतन, बैजरौ के छात्रों ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-25 में शत-प्रत

बीरोंखाल ब्लाक के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती शिशु निकेतन, बैजरौ के छात्रों ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-25 में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के सभी छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। मेधावी छात्रों में सोनम ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया तो दीक्षा ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और कनिष्क ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया।छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य शांति मिश्रा ने कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की अथक मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के अटूट सहयोग का नतीजा है। हम सिर्फ परीक्षा पास कराने पर ही ध्यान नहीं देते बल्कि छात्रों के समग्र विकास पर जोर देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।