Kishanganj 3 015 Liters of Foreign Liquor Seized in One Month Amid Smuggling Challenges किशनगंज : उत्पाद विभाग ने एक माह में 3 हजार 15.565 विदेशी शराब किया है जप्त , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKishanganj 3 015 Liters of Foreign Liquor Seized in One Month Amid Smuggling Challenges

किशनगंज : उत्पाद विभाग ने एक माह में 3 हजार 15.565 विदेशी शराब किया है जप्त

किशनगंज में उत्पाद विभाग ने एक महीने में 3,015.565 लीटर विदेशी शराब जप्त की है। यह शराब तस्करी के खिलाफ विभाग की लगातार कोशिशों का परिणाम है। तस्कर सब्जी की बोरी और लग्जरी कारों का इस्तेमाल कर शराब ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : उत्पाद विभाग ने एक माह में 3 हजार 15.565 विदेशी शराब किया है जप्त

किशनगंज : उत्पाद विभाग ने एक माह में 3 हजार 15.565 विदेशी शराब किया है जप्त किशनगंज। संवाददाता

किशनगंज जिला बंगाल व नेपाल की सीमा से बिल्कुल करीब है।ऐसे में उत्पाद विभाग, पुलिस व विभिन्न जांच एजेंसियों को शराब तस्करी रोकने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।इसके बावजूद विभाग शराब तस्करी रोकने में प्रयासरत रहती है।उत्पाद विभाग की टीम ने पिछले 1 माह के अंदर 3 हजार 15.565 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है।अलग अलग चेक पोस्टों में की गई है कार्रवाई में शराब बरामद किया गया है।इसमें कुछ ऐसे आरोपी थे जो बंगाल से मधेपुरा शराब के जा रहे थे। मधेपुरा ले जाने के मामले में तीन बार कार्रवाई की गई है। वहीं टीम ने डिलेवरी ब्वॉय को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पिछले एक माह में अलग अलग कार्रवाई में 5 अप्रैल को धनपुरा लम्बा बस्ती के पास 281.88 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा जिले के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।24 मार्च को मस्तान चौक के पास 862.92 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को व 11 मार्च को 54.60 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था।10 मार्च को आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस ने किशनगंज रेलवे स्टेशन से 17 लीटर विदेशी शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया था।5 मार्च को ब्लाक चौक के पास 87.750 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।शराब हुंडई कार से सहरसा ले जाया जा रहा था।इसी दिन दूसरी कार्रवाई ब्लॉक चौक के पास हुई जहां कार से ही ले जाए जा रहे 81 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।16 अप्रैल को डुमरिया ओवर ब्रिज से 18 लीटर विदेशी शराब के साथ एक डिलेवरी ब्वॉय को पकड़ा गया था।

सब्जी की बोरी के नीचे व लग्जरी कार से की जाती है शराब की तस्करी

इन दिनों शराब तस्करी के लिए तस्कर नए नए ट्रेंड अपना रहे है।कभी सब्जी की बोरी के नीचे,कभी भूसी के नीचे शराब ले जाया जाता है। ज्यादातर आरोपी लग्जरी कार से शराब की तस्करी कर रहे है।हाल के दिनों में गलगलिया में पकड़े गए आरोपी इतने शातिर थे की उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम को चकमा देने के लिए पिकअप वाहन में शराब को सब्जी के नीचे लोड किया गया था।जिससे कोई भी जांच एजेंसी सब्जी समझकर वाहन को आगे बढ़ा दे।लेकिन जांच करने पर शराब बरामद होते ही शराब तस्करी के खेल का पर्दाफाश हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।