सुपौल : एसएसबी ने दस ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सुपौल में एस.एस.बी 45वीं बटालियन ने विशेष नाका ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति को 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। उप-निरीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में नाका दल ने तस्कर को पकड़ा। गिरफ्तार व्यक्ति...

सुपौल। एस.एस.बी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर ने विशेष नाका ड्यूटी के दौरान रविवार को 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि तस्करों के असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए हमारे बलकर्मी विभिन्न प्रकार के ऑपरेशनल गतिविधियों का सफल संचालन करते हुए सीमा और सीमा पर रहने वाले लोगो की सुरक्षा का पुख्ता ध्यान रखती है। इसी क्रम में नशीली पदार्थ कि तस्करी के सन्दर्भ में प्राप्त आसूचना के अंतर्गत 20 अप्रैल को उप-निरीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में गठित नाका दल के द्वारा कटैया पॉवर हाउस के समीप निश्चित स्थान पर नाका लगाया गया । एक व्यक्ति अचानक नाका पार्टी को देख कर भागने लगा तो नाका पार्टी द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ कर अपने हिरासत में लिया तथा छान-बीन आरम्भ किया । छान-बीन से उक्त व्यक्ति से एक काली प्लास्टिक में 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया किया गया । पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति कि पहचान परिणय कुमार, उम्र-22 वर्ष, ग्राम-कटैया पॉवर हाउस वार्ड 5, थाना भीमनगर जिला सुपौल के रूप में की गई । जब्त किए गए ब्राउन शुगर तथा हिरासत में लिए गए तस्कर को भीमनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।