सहरसा : सतरवार से बन्द कमरे में हुई चोरी
महिषी थाना क्षेत्र के सतरवार गांव में अज्ञात चोरों ने एक बन्द घर में चोरी की। चोरों ने लगभग दो लाख रुपये की सम्पति चुराई। गृह स्वामी का घर पहले भी चोरों का निशाना बन चुका है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से...

महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना क्षेत्र के सतरवार गांव में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक बन्द घर में जमकर चोरी किया। चोरों ने तकरीबन दो लाख की सम्पति का चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार सतरवार निवासी दिल्ली में रह रहे बैंक अधिकारी नीरज कुमार एवं रेलवे इंजीनियर धीरज कुमार के बन्द घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने रविवार की रात चोरी कर लिया। प्रथम दृष्टया ऐसा महसूस होता है कि चोर घर के लगभग सभी तालों को इत्मिनान से तोड़कर चोरी किया है। गृह स्वामी पक्ष के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की इस घटना में कमोवेश जेवरात की चोरी हुई है, जबकि काफी मात्रा में ट्रंक व गोदरेज में रखे कपड़ों की चोरी हुई है। सुबह जब घर की सफाई के लिए काम करने वाली एक महिला घर के अंदर गई, तो देखा कि घर का सारा ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरे पड़े हैं। उसने इसकी सूचना पड़ोसियों को दिया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना महिषी थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं 112 के प्रभारी एएसआई राजीव कुमार भूषण घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करते घटना के उद्भेदन का प्रयास करूंगा। उन्होंने गृहस्वामी को घर की सुरक्षा को देखते सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया।
दूसरी बार हुई है चोरी :- सतरवार के इस बन्द पड़े घर में यह चोरी की घटना दूसरी बार घटित हुई है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 2023 के सितंबर माह में चोरों ने इस घर में चोरी किया था, जिसमें 5 लाख से अधिक की सम्पति की चोरी की गई थी, लेकिन इस घटना का उद्भेदन नहीं हो सका था। लोगों की मानें तो इस गांव में आये दिन चोरी की घटना या चोरी के प्रयास की घटना घटित होती रहती है। घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल कमने के बजाय लगातार बढ़ती ही रहती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र इस चोरी की घटना का उद्भेदन करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।