सुरबाला में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सुरबाला पंचायत भवन परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान द्वारा विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता ईश्वर चंद महाराज की अध्यक्षता में कमर्शियल कोर्ट, प्री इंस्टीट्यूशन मेडिसिन,...

पचरुखी। प्रखंड की सुरबाला पंचायत भवन परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान के द्वारा विधि जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता ईश्वर चंद महाराज के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन द टॉपिक ऑफ़ कमर्शियल डिस्प्यूट इन कमर्शियल कोर्ट, प्री इंस्टीट्यूशन मेडिसिन एंड सेटेलमेंट एंड एडीआर सिस्टम मेडिएशन पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर पीएलवी उपेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, भरत सिंह, राजा लाल सिंह, भीष्म सिंह, प्रभु नाथ सिंह, अभिषेक कुमार ,अखिलेश कुमार व पप्पू कुमार समेत बहुत से ग्रामीण, बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।