Israel s President Isaac Herzog Urges India to Collaborate on Geostrategic Issues and IMEC Project भू-रणनीतिक मुद्दों पर भारत-इजरायल मिल कर काम करे : हर्जोग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIsrael s President Isaac Herzog Urges India to Collaborate on Geostrategic Issues and IMEC Project

भू-रणनीतिक मुद्दों पर भारत-इजरायल मिल कर काम करे : हर्जोग

--भारत के नवनियुक्त राजदूत से इजरायल के राष्ट्रपति ने की चर्चा --कहा- भारत और

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
भू-रणनीतिक मुद्दों पर भारत-इजरायल मिल कर काम करे : हर्जोग

यरूशलम, एजेंसी। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने सोमवार को भारत से भू-रणनीतिक मुद्दों पर मिलकर काम करने का आग्रह किया। हर्जोग ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) परियोजना पर जोर देते हुए इसे ‘दुनिया का भविष्य बताया। उन्होंने इजरायल में भारत के नवनियुक्त राजदूत जेपी सिंह से कहा, ‘भारत राष्ट्र और उसके नेतृत्व के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है। इजरायल के लोग आपके देश से प्यार करते हैं। मैं आपके देश का दौरा करने और इजरायल में आपके राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मेजबानी करने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं।

उन्होंने भारत और इजरायल से भू-रणनीतिक मुद्दों, रणनीतिक मुद्दों, बंधकों को वापस लाने, ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने, शांति और समावेश की दिशा में आगे बढ़ने, संपर्क और निश्चित रूप से हमारे लोगों के बीच अविश्वसनीय संबंधों को बढ़ाने पर मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इजरायल और भारत के बीच संपर्क यूरोप, संयुक्त राज्य अमेरिका, सुदूर पूर्व और ऑस्ट्रेलिया में भू-रणनीतिक स्थिति को बदल देगा।

आईएमईसी परियोजना की घोषणा 2023 में नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी। इसके तहत भारत से यूरोप तक बुनियादी ढांचे को जोड़ने और एशिया को मध्य पूर्व से यूरोप तक जोड़ने की योजना है। इस परियोजना को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ‘हमारे इतिहास की सबसे बड़ी सहयोग परियोजना करार दिया था। फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत के साथ परियोजना के दायरे को बढ़ाने और इसे अमेरिका से जोड़ने पर सहमत हैं।

हर्जोग ने परमाणु क्षमता हासिल करने के ईरान के प्रयासों और इसे किसी भी कीमत पर विफल करने के इजरायल के संकल्प के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि ईरान की स्थिति अब इस सबके केंद्र में है और हम ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि ऐसे बड़े घटनाक्रम होंगे जो ईरान को परमाणु क्षमता हासिल करने के अपने लक्ष्य से दूर रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।