नगर निगम के अहाना ग्रीन में मिली 20 तरह की खामियां, परेशान हैं खरीदार
Lucknow News - नगर निगम की बहुमंजिला आवासीय योजना अहाना ग्रीन में अनेक समस्याएं हैं, जैसे निर्माण कार्य की धीमी गति, अधूरी पेंटिंग, और पार्किंग में भ्रम। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को इन खामियों को जल्द से जल्द हल...

नगर निगम की बहुमंजिला आवासीय योजना अहाना ग्रीन में समस्याएं ही समस्याएं हैं। इनसे लोग परेशान हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने खुद 20 तरीके की खामियां पकड़ी। अब अधिकारियों ने इन खामियों के निदान का निर्देश दिया है। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने सोमवार को इंजीनियरों को बुलाकर तत्काल समस्याओं के निदान का काम शुरू कराने को कहा। आवंटियों के फोन न उठाने वाले केयर टेकर को भी सख्त हिदायत दी गयी है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियन्ता महेश वर्मा ने अधिकारियों के साथ बीते शुक्रवार को यहां का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने खामियों की सूची तैयार करायी है।
-------------
अहाना ग्रीन में पाई गई प्रमुख समस्याएं:
--टावर एच-10 और एच-11 का निर्माण कार्य बेहद धीमा चल रहा है
--सभी टावरों की बाहरी पेंटिंग अधूरी है और रंग-रोगन का कार्य भी लंबित है
--कई टावरों में आंतरिक कार्य अधूरे हैं, दीवारों और फर्श पर काम शेष है
--मुख्य मार्ग के दोनों ओर फुटपाथ नहीं बने हैं, जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है
--पार्क के पास प्रस्तावित शौचालय निर्माण की योजना ठप है
--गेट नंबर-2 के पास की आरसीसी सड़क अधूरी पड़ी है
--टावर एच-11 से जोड़ने वाली दूसरी आरसीसी सड़क का काम भी रुका हुआ है
--निर्माण कार्यों की निगरानी व्यवस्था बेहद कमजोर मिली
--पार्किंग क्षेत्रों में फ्लैट नंबरों की स्पष्ट मार्किंग नहीं है, जिससे भ्रम की स्थिति बनी रहती है
--लिफ्टों में दिशा-निर्देश पट्टिका, फ्लोर चार्ट और रेजीडेंट एरिया के संकेतक बोर्ड नहीं हैं
--किसी भी गेट पर अभी तक इन्ट्री एक्जिट के लिए आरएफआईडी टैगिंग लागू नहीं की गई है।
--कई टावरों में अब तक गैस पाइपलाइन से कनेक्शन नहीं दिया गया है।
--टावर एच-4 में लिफ्ट से संबंधित गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे आवंटियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं
--टावर एच-4 में ठेकेदार के श्रमिक भी रहते मिले, जिससे सुरक्षा और सुविधा पर असर पड़ रहा है
-पेयजल की आपूर्ति हेतु ट्यूबवेल में ऑटोमैटिक स्विच नहीं लगाया गया है
--बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतें लंबित हैं और कंट्रोल रूम तक सूचनाएं नहीं पहुंच रही हैं
--पानी की टंकियों की नियमित सफाई की कोई योजना नहीं बनी मिली
-----------------------------
नगर निगम की सख्ती और निवासियों की मांग
अपर नगर आयुक्त ने निर्माण, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता और परियोजना से जुड़ी अन्य समस्याओं के निदान का निर्देश दिया है। इसे समयबद्ध सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
----------------------
दो ओपेन जिम बनाए जाएंगे
अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि अब यहां दो ओपन जिम बनाए जाएंगे। एक ओपन जिम टावर एच -2 के स्थान पर बनाया जाएगा। इसी तरह अब झील को भी छोटा बनाया जाएगा। झील की बाकी जमीन पर पार्क बनेगा। झील ज्यादा बड़ी होने से उसमें मच्छरों के पनपने का खतरा रहेगा। उन्होंने बताया कि कम्पयुनिटी सेंटर तथा झील का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। कम्युनिटी सेंटर बनने के बाद स्वीमिंग पूल का निर्माण शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।