हाजीपुर में स्कूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराने को ग्रामीणों का प्रदर्शन
Muzaffar-nagar News - हाजीपुर में स्कूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराने को ग्रामीणों का प्रदर्शन

गांव हाजीपुर में प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य को हटवाने की मांग को लेकर अनेक ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर प्रदर्शन किया। डीएम से स्कूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर चारदीवारी कराने की मांग की। हाजीपुर गाव में डीएम की क्रिटिकल गैप्स योजना से प्राथमिक स्कूल में मिट्टी भराव, गेट, टायलॉट चारदीवारी आदि निर्माण कार्य किया जा रहा है। वही, सोमवार को जम्मल, बालमुकंद, माना, राजकुमार, बलबीर, ओमप्रकाश, संजीव कश्यप, शंकर सिंह, बिशनी, शांति, कांति, सुनीता, महाबीरी, मीरा आदि अनेक ग्रामीण अपने बच्चों को साथ लेकर स्कूल में पहुंच गए तथा आरोप लगाया कि स्कूल की भूमि पर बाहरी व्यक्ति ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर जो निर्माण कार्य किया गया है इसको हटाकर स्कूल की चारदीवारी की जाए। गुस्साए ग्रामीणों ने नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा डीएम उमेश मिश्र से स्कूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर चारदीवारी कराने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।