अनुराग कश्यप के बयान पर ब्राह्मण समाज में रोष
Muzaffar-nagar News - फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अनुराग कश्यप की टिप्पणी को अशोभनीय बताया और सार्वजनिक माफी...

पिछले दिनों फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष बना हुआ है। सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम मोनालिसा जोहरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी अशोभनीय है। इस तरह के बयानबाजी कर ब्राह्मण समाज का सीधा अपमान किया है। ब्राह्मण समाज भारत की आध्यात्मिक, संस्कृति और बौद्धिक विरासत का मजबूत स्तंभ रहा है। इस प्रकार की बयानबाजी केवल समाज की भावनाओं को ठेस ही नहीं पहुंचती है बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी खतरे में डालती है। उन्होंने अनुराग कश्यप से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें जाने की मांग की है। ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि समाज की एकता और गरिमा की रक्षा के लिए वह हर स्तर पर आवाज उठाता रहेगा। ज्ञापन देने वालों में केपी शर्मा, नीरज दीक्षित, राजेंद्र शर्मा, नीरज शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, आयुष शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।