राहगीर को मारी टक्कर, मौत
हल्द्वानी में एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे 58 वर्षीय शहादत अली की अस्पताल में मौत हो गई। वह पुलभट्टा से काम के सिलसिले में आए थे। हादसे के बाद, पुलिस ने शव परिजनों को सौंप...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बरेली रोड पर एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में घायल अधेड़ उम्र के व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम मूल रूप से पुलभट्टा, किच्छा निवासी 58 वर्षीय शहादत अली पुत्र शहंशाह, किसी काम के सिलसिले में हल्द्वानी आए हुए थे। बरेली रोड पर पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान रात में उन्होंने दम तोड़ दिया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। टक्कर मारने वाली कार का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।