Police Arrest Two Drug Traffickers Using WhatsApp for Orders Seize Cocaine Worth 30 Lakhs व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर लेकर ड्रग्स सप्लाई करने वाले विदेशी नागरिक सहित दो तस्कर गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Arrest Two Drug Traffickers Using WhatsApp for Orders Seize Cocaine Worth 30 Lakhs

व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर लेकर ड्रग्स सप्लाई करने वाले विदेशी नागरिक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली की सरोजिनी नगर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करने वाले नाइजीरियाई नागरिक चिमेजी फैबियन चिडोलु और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया। उनके पास से 59.88 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर लेकर ड्रग्स सप्लाई करने वाले विदेशी नागरिक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजिनी नगर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर लेकर ड्रग्स की सप्लाई करने वाले नाइजीरियाई नागरिक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आरोपी नाइजीरियाई नागरिक चिमेजी फैबियन चिडोलु और अंकित कुमार के पास से 59.88 ग्राम कोकीन और एक कार बरामद की गई। बाजार में इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये हैं। ऑर्डर लेने का काम रहमान नाम का तस्कर करता है, जबकि कूरियर ब्वॉय के रूप में अंकित कुमार ड्रग्स की सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस रहमान की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि सरोजनी नगर थाने में तैनात कांस्टेबल भूप सिंह, अजीत और मुनेश लीला होटल के राउंड अबाउट के पास पिकेट ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी दौराप पुलिस टीम ने एक गाड़ी को जांच के लिए रूकने का इशारा किया। कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और पिकेट से भागने का प्रयास किया। जिसे देखकर पुलिस टीम ने जबरन उन्हें रोका और पकड़ा लिया। वाहन की जांच के दौरान लहसुन की फली जैसी 25 पॉलीथीन की गांठें छिपी हुई मिलीं। जांच में पता चला कि यह कोकीन है। इसका वजन 34 ग्राम था। कार चालक अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। अंकित कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह रहमान के कहने पर नाइजीरियाई नागरिक फैबियन से कोकीन लेकर आया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद नाइजीरियाई नागरिक फैबियन को महिपालपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 25.88 ग्राम कोकीन की 19 पॉलीथीन गांठें बरामद की गईं।

व्हाट्सएप पर लिया जाता था आर्डर

आरोपी अंकित कुमार ने बताया कि रहमान व्हाट्सएप के जरिए लोगों से ड्रग्स का आर्डर लेता है। आर्डर मिलने के बाद रहमान को ड्रग्स लेकर उसे आर्डर करने वाले शख्स तक पहुंचाने का काम देता है। अंकित नाइजीरियाई नागरिक से ड्रग्स लेने के बाद उसे ग्राहकों तक पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।