National Nutrition Mission Seminar Held in Motipur बच्चों के नियमित टीकाकरण पर दिया बल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNational Nutrition Mission Seminar Held in Motipur

बच्चों के नियमित टीकाकरण पर दिया बल

मोतीपुर में आईसीडीएस द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत सेमिनार आयोजित किया गया। बीडीओ ने सुपोषित मोतीपुर के लिए बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, और साफ-सफाई पर जोर दिया। मीनू कुमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के नियमित टीकाकरण पर दिया बल

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को आईसीडीएस की ओर से राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, साहेबगंज बीडीओ मीनू कुमारी और सीडीपीओ कुमारी सुषमा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर सेमिनार का शुभारंभ किया। बीडीओ ने कहा कि मोतीपुर को सुपोषित बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बच्चों के नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, प्रसव पूर्व और बाद में काउंसलिंग, साफ-सफाई आदि कार्यों को बेहतर ढंग से करने की आवश्यकता जताई।

मीनू कुमारी ने कहा कि कहा कि शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का दूध बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की काफी जरूरत होती है। गर्भवती माता, किशोरियां एवं बच्चों में एनीमिया की रोकथाम जरूरी है। इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है। इस दौरान सेविकाओं ने पोषण थीम पर रंगोली बनाई और अपने-अपने स्टॉल लगाए। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई हुई। इस मौके पर एलएस फरहीन नाज, सुष्मिता कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी जयंती, बॉबी कुमारी, सुधा, नूतन, विभा व सबिता कुमारी मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।