Skill Development Minister Highlights Role of Skilled Youth in Achieving Uttar Pradesh s One Trillion Economy Goal वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए हुनरमंद युवाओं की अहम भूमिका- कपिलदेव अग्रवाल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSkill Development Minister Highlights Role of Skilled Youth in Achieving Uttar Pradesh s One Trillion Economy Goal

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए हुनरमंद युवाओं की अहम भूमिका- कपिलदेव अग्रवाल

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कौशल विकास, उद्यमशीलता एवं व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा है

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए हुनरमंद युवाओं की अहम भूमिका- कपिलदेव अग्रवाल

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कौशल विकास, उद्यमशीलता एवं व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश की वन ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पाने में हुनरमंद युवाओं की अहम भूमिका होगी। उ‌न्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।

श्री अग्रवाल सोमवार को राजधानी के एक होटल में कौशल विकास को लेकर आयोजित तीन दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला में बोल रहे थे। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में सेवायोजित किया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण प्रदाताओं से आह्वान किया कि वे गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं का भविष्य निर्माण करें। इस दौरान यह भी निर्देश दिया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को प्रोत्साहित किया जाए तथा कमजोर प्रदर्शन करने वाले प्रदाताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

युवाओं को व्यापक प्रशिक्षण की जरूरत- डा. हरि ओम

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विशाल जनसंख्या को देखते हुए युवाओं को व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने, प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक लेने और कौशल विकास मिशन तथा आईटीआई के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। कौशल विकास मिशन के निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला विभाग के अधिकारियों, परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों, प्रशिक्षण भागीदारों और अन्य कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई है।

कार्यशाला में आपसी संवाद के माध्यम से जमीनी स्तर की समस्याओं का समाधान खोजा जाएगा। कार्यशाला के पहले दिन आयोजित तकनीकी सत्रों में परियोजना प्रारंभ करने, प्रशिक्षण केंद्र संचालन, अभ्यर्थी प्रबंधन (कौशल पंजी और कौशल भारत पोर्टल के माध्यम से), हेल्पडेस्क, निरीक्षण, ऑन-जॉब ट्रेनिंग, मूल्यांकन, वित्तीय प्रबंधन मॉड्यूल, पीएफएमएस, नियोजन एवं प्लेसमेंट प्रबंधन तथा डीडीयू- जीकेवाई 2.0 की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।