New Registration Counters Open for Char Dham Yatra in Uttarakhand उत्तराखंड के चारधाम के नजदीकी कस्बों में खुलेंगे यात्रा पंजीकरण काउंटर, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsNew Registration Counters Open for Char Dham Yatra in Uttarakhand

उत्तराखंड के चारधाम के नजदीकी कस्बों में खुलेंगे यात्रा पंजीकरण काउंटर

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में छह नए यात्रा पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। होटल व्यवसायियों की मांग पर, गढ़वाल कमिश्नर ने ऑनलाइन पंजीकरण की सीमा 60% से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 21 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के चारधाम के नजदीकी कस्बों में खुलेंगे यात्रा पंजीकरण काउंटर

चारधाम यात्रा में श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए अब चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में छह स्थानों पर यात्रा पंजीकरण काउंटर खुलेंगे। होटल व्यवसायी इसकी मांग करते आ रहे थे। सोमवार को देहरादून गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कैंप कार्यालय में तीनों जिलों के होटल कारोबारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया। होटल व्यवसायी प्रत्येक धाम हेतु चारधाम यात्रा मार्गा पर एक-एक पंजीकरण काउंटर स्थापित करने की मांग कर रहे थे। गढ़वाल कमिश्नर पांडेय ने बदरीनाथ धाम के लिए गौचर, गंगोत्री धाम के लिए हीना और उत्तरकाशी में, यमुनोत्री धाम के लिए दोबाटा और डामटा के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में पंजीकरण काउंटर खोलने की सहमति दी। होटल कारोबारियों ने ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण की सीमा को बढ़ाने की भी मांग रखी। इस साल चारधाम यात्रा के लिए 60 फीसदी ऑनलाइन और 40 फीसदी ऑफलाइन पंजीकरण की सीमा तय की गई थी। बैठक के बाद ऑनलाइन 60 फीसदी की सीमा को बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया है। आयुक्त ने होटल कारोबारियों से चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन में प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुखद बनाने के लिए सभी को सम्मिलित प्रयास करने होंगे। चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि बैठक होटल कारोबारियों की बात को सुना गया और निश्चित ही इन निर्णयों से यात्रा और सुगमता से चलेगी।

बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, अपर आयुक्त उत्तम सिंह चौहान, एडीएम उत्तरकाशी पीएल शाह, रूद्रप्रयाग एसएस राणा, उप जिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद, जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून सीमा नौटियाल, चमोली राहुल चौबे, उत्तरकाशी के कमल किशोर जोशी, विशेषकार्याधिकारी चारधाम यात्रा प्रबन्धन ऋषिकेश प्रजापति नौटियाल, इथिक्स कम्पनी के गजेन्द्र चौहान, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, अध्यक्ष यमुना घाटी होटल एसोसिएशन सोबन सिंह राणा, अध्यक्ष श्री केदार धाम होटल एसोसिएशन प्रेमदत्त गोस्वामी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन गंगोत्री अनिल नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।