Yamuna Authority Plans Land Bank with Direct Purchase of 13 300 Acres from Farmers in 41 Villages प्राधिकरण 41 गांवों में किसानों से जमीन खरीदेगा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsYamuna Authority Plans Land Bank with Direct Purchase of 13 300 Acres from Farmers in 41 Villages

प्राधिकरण 41 गांवों में किसानों से जमीन खरीदेगा

13 हजार 300 एकड़ भूमि की सीधी खरीद होगी विकास परियोजनाओं के लिए लैंडबैंक

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 21 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
प्राधिकरण 41 गांवों में किसानों से जमीन खरीदेगा

13 हजार 300 एकड़ भूमि की सीधी खरीद होगी 36 गांव गौतमबुद्ध नगर और पांच अलीगढ़ के होंगे

विकास परियोजनाओं के लिए लैंडबैंक बनाया जाएगा

ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

यमुना प्राधिकरण ने विकास परियोजनाओं के लिए लैंड बैंक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 41 गांवों में किसानों से 13 हजार 300 एकड़ जमीन सीधे खरीदी जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मार्च में आयोजित 84वीं बोर्ड बैठक में 9200 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया था। इसमें पांच हजार करोड़ रुपये जमीन खरीद के लिए आरक्षित किए गए थे। क्षेत्र में एयरपोर्ट आने से लगातार जमीन की मांग बढ़ रही है। ऐसे में 41 गांवों की जमीन खरीदकर लैंडबैंक बनाने की योजना है। इसमें कि 36 गांव गौतमबुद्ध नगर और पांच गांव अलीगढ़ के शामिल हैं। इन सभी 41 गांवों के किसानों की जमीन खरीदने की प्रक्रिया अगले कुछ समय में शुरू होगी। जिन किसानों की जमीन ली जाएगी, उन्हें 7 प्रतिशत आबादी के प्लॉटों का आवंटन भी तीन महीने के अंदर कर दिया जाएगा। एक वर्ष में यहां सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित कर दी जाएंगी। जिस दिन जमीन का बैनामा किसान कराएगा, उसी दिन उसे आरक्षण पत्र दे दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।