Lalu Prasad Yadav Discharged from AIIMS After 19 Days of Treatment लालू को 19 दिनों तक इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsLalu Prasad Yadav Discharged from AIIMS After 19 Days of Treatment

लालू को 19 दिनों तक इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को सोमवार को दिल्ली के एम्स से छुट्टी मिल गई। करीब 19 दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई। अब वे सांसद मीसा भारती के दिल्ली आवास पर रहेंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
लालू को 19 दिनों तक इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को सोमवार को दिल्ली एम्स से डॉक्टरों ने घर जाने की इजाजत दे दी। करीब 19 दिनों के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अस्पताल से वे सांसद मीसा भारती के दिल्ली आवास पर पर चले गए। बताया जाता है कि फिलहाल कुछ दिन वह मीसा के यहां ही रहेंगे। पूरी तरह स्वस्थ होने तथा चिकित्सकों की इजाजत मिलने के बाद ही पटना लौटेंगे। गौरतलब हो कि श्री प्रसाद की तबीयत 2 अप्रैल को अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में ले जाया गया था। इसके बाद बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं, प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रविवार को दिल्ली एम्स जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात की। श्री सिंह स्वयं अपना इलाज भी दिल्ली एम्स के चिकित्सकों की निगरानी में करा रहे हैं। समय-समय पर चिकित्सकों से जांच कराने एवं राय लेने दिल्ली एम्स जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।