पॉपकॉर्न, दोना पत्तल और पग मिल मशीनें की गई वितरित
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में आत्मनिर्भरता के लिए पॉपकॉर्न, दोना पत्तल और पग मिल मशीनों का निशुल्क वितरण किया गया। 10 लाभार्थियों को पॉपकॉर्न, 8 को दोना पत्तल और 3 को पग मिल मशीनें दी गईं। लाभार्थियों ने कहा कि अब...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पॉपकॉर्न, दोना पत्तल और पग मिल मशीनों का निशुल्क वितरण किया गया। दस लाभार्थियों को पॉपकॉर्न आठ लाभार्थियों को दोना पत्तल मशीन और तीन पल मिल मशीनें दी गई। मशीनें पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग केंद्र की ओर से दोना पत्तल बनाने की मशीनें और पॉपकॉर्न मशीनों के साथ मिट्टी के वर्तन बनाने के लिए मिट्टी तैयार करने की तीन मशीनें वितरित की गई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी की मौजूदगी में ठंडी सड़क स्थित कार्यालय में मशीनों का वितरण शुरू कराया गया। पॉपकॉर्न और दोना पत्तल बनाने वाली मशीन की लंबाई चौड़ाई अधिक होने के कारण रुक रुककर लाभार्थियों को मशीनें वितरित की गई। एक एक लाभार्थी को मशीनें वितरित कराई गई। वर्तन बनाने को मिट्टी तैयार करने वाली पग मिल मशीन कुम्हारों के समूह को वितरित की गई। मशीनों को पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। लाभार्थियों ने कहा अब उनके लिए काम करना आसान हो जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।