राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश
Shamli News - उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए एक बैठक की। इस बैठक में जिला न्यायाधीश विकास कुमार ने सभी अधिकारियों से सक्रिय भूमिका निभाने...

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकतम वादों के निस्तारण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सोमवार को जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली विकास कुमार की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में किया गया। बैठक में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिभा, अपर जिलाधिकारी परमानंद झा, उप जिलाधिकारी कैराना, उप जिलाधिकारी ऊन, अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नायब तहसीलदार शामली, जिला सूचना अधिकारी, टीएसआई, एआरटीओ एवं थाना कैराना के प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का अंतिम निस्तारण सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गई। जनपद न्यायाधीश विकास कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों से लोक अदालत में सक्रिय भूमिका निभाने और विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर न्यायिक कार्यवाही को सरल व प्रभावी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य त्वरित, सुलभ एवं सस्ता न्याय उपलब्ध कराना है, और यह तभी संभव है जब सभी विभाग मिलकर कार्य करें। बैठक के अंत में सभी अधिकारियों ने अपने स्तर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।