Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDemand for Drinking Water and City Bus Service at Gonda Collectorate
कलेक्ट्रेट में सुविधाओं की मांग डीएम से की
Gonda News - गोंडा कलेक्ट्रेट में वादकारियों और वकीलों के लिए पानी और सिटी बस सेवा की मांग की गई। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री ने डीएम को पत्र सौंपा, जिसमें गर्मी में बैठने और पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 22 April 2025 12:44 AM

गोंडा। कलेक्ट्रेट परिसर में वादकारियों व वकीलों के लिए समुचित पेयजल की व्यवस्था तथा सिटी बस चलवाये जाने का मांगपत्र डीएम को सौंपा। जिसमें समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम बुझारथ दूबे व महामंत्री संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दो सूत्रीय मांगपत्र डीएम को दिया। जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर में वादकारियों को बैठने व भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था कराये जाने की मांग की गई है। इसके अलावा दूरदराज से आने वाले वादकारियों की सुविधा को देखते हुए तत्काल सिटी बस सेवा शुरू कराये जाने मांग शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।