शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड शोरूम में लगी आग से लाखों का नुकसान
Bagpat News - आजाद नगर कॉलोनी में एक रेडीमेड कपड़े के शोरूम में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे मेहनत की। आग से शोरूम को लगभग तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ। घटना ने...

नगर के आजाद नगर कॉलोनी में रेडीमेड कपड़े के शोरूम में रविवार रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने घण्टो की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से शोरूम में करीब तीस लाख का नुकसान हुआ। मलकपुर गांव निवासी रामनिवास का बड़ौत की आजाद नगर कालोनी में रेडीमेड कपड़ोंेका शोरूम है। रविवार की देर रात बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें और धुएं को देखकर कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। आसपास की दुकानें बंद हो गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में दुकान से आग की लपटे उठने लगी। किसी तरह लोगों ने हिम्मत जुटाकर दुकान का शटर खोला तो हवा लगने से आग और भड़क गई। लोगों ने सबमर्सिबल पंप और बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। दुकान से उठने वाली लपटों से आसपास की दुकानों को खतरा होने लगा,जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक रामनिवास ने बताया कि आग से उनका लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना से आसपास के अन्य व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।