Vaidehi Kala Parishad Monthly Program at Harishankar Music College कोयल बिन बगिया ना सोहे राजा..., Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsVaidehi Kala Parishad Monthly Program at Harishankar Music College

कोयल बिन बगिया ना सोहे राजा...

मधुबनी में वैदेही कला परिषद का मासिक कार्यक्रम हरिशंकर संगीत महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। कई बच्चों और कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का समापन भोलानंद झा के गायन से हुआ। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 22 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
कोयल बिन बगिया ना सोहे राजा...

मधुबनी। वैदेही कला परिषद का मासिक कार्यक्रम रविवार को हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में कई बच्चों ने तथा अलग अलग कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत आदित्य कुमार ने राम आएंगे भजन से की। अनु कुमारी ने राग काफी तथा देवी भजन गा कर खूब वाह वाही बटोरी। हर्षित ने इतनी शक्ति हमें देना तथा स्नेहा वत्स ने जब दीप जले आना गाकर माहौल में चार चांद लगा दिए। आर्यन झा ने आओगे जब तुम साजना तथा राम लगीहे पहनवा गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। चंद्रमणि श्वेता ने नचारी व निर्मल ने कोयल बिन लोकगीत गाकर तालिया बटोरी। मनीषा ने सुंदर शिव भजन भोर भोर गाया जो कि खूब सराहा गया। रूपांजलि ने भी भजन गाकर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के अंत में बनारस के कलाकार शिवम् मिश्रा ने अलग अलग प्रकार की प्रस्तुतियों से श्रोताओं पे जादू बिखेर दिया । कार्यक्रम का अंत अध्यक्ष भोलानंद झा के सुमधुर गायन से हुआ। तबला पर संगत आशुतोष मिश्र तथा कृष ने की। कार्यक्रम में डॉ भुवन भूषण, डॉ ओमप्रकाश पंजीयर , हरिराम चौधरी , दयानंद झा, उदय जयसवाल, नीलम चौधरी तथा अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।