साईं कथा और भजनों से भावविभोर हुए श्रद्धालु
साईकथा और भजनों से भावविभोर हुए श्रद्धालु

लखीसराय, एक प्रतिनिधि चितरंजन रोड स्थित साई मंदिर में चल रहे वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रातः काल से ही साई बाबा के भक्त बड़ी संख्या में बाबा के दरबार में उपस्थित हुए। दिन की शुरुआत काकड़ आरती से हुई, इसके बाद मंगल स्नान, पुष्पांजलि, साई कीर्तन तथा भोग प्रसाद का आयोजन किया गया। मिठाई और खिचड़ी का वितरण कर भक्तों को बाबा की कृपा का अनुभव कराया गया। इस अवसर पर संध्या से रात्रि तक विशेष साईकथा का आयोजन किया गया, जिसमें पटना से पधारीं प्रसिद्ध साईकथा वाचिका एवं स्वरचित भजन गायिका सरोज तिवारी ने बाबा के जीवन और उनके चमत्कारों को भक्तों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि साई बाबा सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे और उन्होंने सबका मालिक एक का मूलमंत्र देकर समाज को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। सरोज तिवारी ने श्रद्धा और सबुरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यही दो गुण बाबा के सबसे प्रिय हैं और इन्हीं के माध्यम से भक्त बाबा के निकट पहुंचते हैं। उन्होंने बाबा के जीवन से जुड़ी कई प्रेरणादायी कथाएं और भक्तों के अनुभवों का वर्णन किया, जिनमें चमत्कारी घटनाओं ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में सरोज तिवारी ने अपने स्वरचित भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साई के दीवाने देखो शिरडी को आए, आते हैं साई बाबा जो दिल से पुकारे और साई चरणों में मेरे चारों धाम जैसे भजनों पर भक्त श्रद्धा से झूम उठे। कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना मैया गौरी के लाड़ले से हुआ और अंत तक भक्ति की अविरल धारा बहती रही। साईनाथ महाराज के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा और भक्तों ने बाबा की कृपा से आत्मिक आनंद की अनुभूति की। इस दौरान राजा राम प्रसाद, गंगाराम सिंह, विजय सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, संजय सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने साई भक्ति का आनंद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।