स्काउट गाइड डायमंड जुबली जंबूरी मोमेंटो से डीएम सम्मानित
स्काउट गाइड डायमंड जुबली जंबूरी मोमेंटो से डीएम सम्मानित

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र को भारत स्काउट गाइड की ओर से डायमंड जुबली जंबूरी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय जंबूरी शिविर 28 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक तमिलनाडु में आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार राज्य की ओर से कई स्काउट और गाइड प्रतिभागियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बिहार की टीम के सफल नेतृत्व और योगदान में लखीसराय के जिलाधिकारी का विशेष सहयोग रहा, जिसे मान्यता स्वरूप यह मोमेंटो प्रदान किया गया। डीएम के मार्गदर्शन में जिले में स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविरों, गतिविधियों तथा स्कूल स्तर पर इसके विस्तार में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश देकर विद्यालयों में स्काउट और गाइड की सक्रियता बढ़ाने हेतु कई बैठकें आयोजित कराई हैं और प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। सम्मान ग्रहण करते हुए जिलाधिकारी ने स्काउट और गाइड संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे जिले की टीम भावना और मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने भविष्य में भी स्काउट-गाइड गतिविधियों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।