District Cooperative Development Committee Meeting Focus on Agricultural Loans and Database Update सहकारिता विकास समिति की बैठक संपन्न, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDistrict Cooperative Development Committee Meeting Focus on Agricultural Loans and Database Update

सहकारिता विकास समिति की बैठक संपन्न

सहकारिता विकास समिति की बैठक संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 22 April 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
सहकारिता विकास समिति की बैठक संपन्न

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला सहकारिता विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में सहकारिता क्षेत्र के समग्र विकास और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा सहकारीता भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई और शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय सहकारिता डेटाबेस के अद्यतन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने पर बल दिया गया। पैक्स प्राथमिक कृषि ऋण समिति के कंप्यूटराइजेशन और उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना पर भी विशेष चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि पैक्स के माध्यम से जनसेवा को और सुलभ बनाया जा सकता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैक्सों में जन औषधि केंद्र और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके साथ ही विकेंद्रीकरण अन्न भंडारण योजना और किसान उत्पादक संगठन के गठन व निबंधन को भी गति देने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय सहकारिता फेडरेशन में पैक्सों एवं सहकारी समितियों की सदस्यता को भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।