बिना मान्यता चल रहे विद्यालय को बीईओ ने बंद कराया
Maharajganj News - महराजगंज के बागापार में एक स्कूल को बिना मान्यता के चलाने पर खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह ने उसे बंद करा दिया। स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। विद्यालय में योग्य...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर ब्लाक के बागापार में बिना मान्यता के संचालित हो रहे एक स्कूल को खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह ने बंद करा दिया। स्कूल संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है। तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। जवाब न देने पर स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बीईओ को शिकायतें मिल रही थी कि उक्त विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। वहां धड़ल्ले से कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई कराई जा रही हैं। इसके अलावा विद्यालय में न तो योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हैं और न ही आवश्यक शैक्षणिक एवं बुनियादी सुविधाएं हैं। इस पर मौके पर पहुंची बीईओ ने दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन विद्यालय प्रबंधन वैध मान्यता से संबंधित कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर उन्होंने विद्यालय संचालक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर विद्यालय बंद कर कार्यालय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इसमें विद्यालय बिना मान्यता के चलते मिला। इस पर उसे तत्काल बंद करा दिया गया है। नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
अंकिता सिंह, बीईओ-सदर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।