Notorious Criminal Gyanendra Dhaka Shifted to Baghpat Jail After Involvement in History-Sheeter Murder तिहाड़ से बागपत जेल में शिफ्ट हुआ कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsNotorious Criminal Gyanendra Dhaka Shifted to Baghpat Jail After Involvement in History-Sheeter Murder

तिहाड़ से बागपत जेल में शिफ्ट हुआ कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका

Bagpat News - ढिकौली गांव में हिस्ट्रीशीटर प्रवीण ढाका की हत्या में शामिल कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका को तिहाड़ जेल से बागपत जेल में स्थानांतरित किया गया है। जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उसे अलग बैरक में रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
तिहाड़ से बागपत जेल में शिफ्ट हुआ कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका

ढिकौली गांव में हिस्ट्रीशीटर की हत्या में शामिल कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका दिल्ली की तिहाड़ जेल से बागपत जेल शिफ्ट हो गया है। जिसके बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। उसने सुरक्षा की दृष्टि से कुख्यात बदमाश को अलग बैरक में रखा हुआ है। ढिकौली निवासी प्रवीण ढाका उर्फ बब्बू चांदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। गत वर्ष 29 अक्टूबर की रात में पूर्व प्रधान जयकुमार के घर पर शराब पार्टी में बुलाकर प्रवीण ढाका की गोली मारकर और बलकटी से प्रहार कर हत्या की गई थी। बचाव में आए पूर्व प्रधान जयकुमार, किसान धर्मपाल, धनपाल उर्फ टीटी और राजकुमार बलकटी से किए गए हमले में घायल हुए थे। प्रवीण के छोटे भाई नवीन ढाका ने हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका व उसके एक अज्ञात साथी के विरुद्ध चांदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तत्कालीन एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 24 नवंबर 2024 को दिल्ली पुलिस ने उसे कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने पिस्टल, तमंचा व दस कारतूस बरामद किए थे। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। दिल्ली पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा में तिहाड़ जेल भेजा गया था। पिछले दिनों बागपत पुलिस ने कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका को दिल्ली की तिहाड़ जेल से बी-वारंट पर बागपत न्यायालय में तलब कराया था। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका दिल्ली की तिहाड़ जेल से बागपत जेल शिफ्ट हो गया है। वहीं, कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका के बागपत जेल आते ही जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से उसने ज्ञानेंद्र ढाका को अलग बैरक में रखा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।