Bank of India Launches 12-Day Training Program on Vegetable Nursery Management in Lohardaga सब्जी नर्सरी प्रबंधन और उत्पादन की दी गई ट्रेनिंग, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsBank of India Launches 12-Day Training Program on Vegetable Nursery Management in Lohardaga

सब्जी नर्सरी प्रबंधन और उत्पादन की दी गई ट्रेनिंग

क आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा द्वारा 12 दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन और उत्पादन पर प्रशिक्षण की शुरूआत सोमवार को की गई। इस

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 22 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
सब्जी नर्सरी प्रबंधन और उत्पादन की दी गई ट्रेनिंग

लोहरदगा, संवाददाता।बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा द्वारा 12 दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन और उत्पादन पर प्रशिक्षण की शुरूआत सोमवार को की गई। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक नितिन किशोर जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक बिपिन चंद्र और आर सेटी निदेशक सुरेश भगत मौजूद थे। एलडीएम ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी हम लोग परम्पारागत् रूप से खेती करते आ रहे हैं। इससे लागत और श्रम अधिक और पैदावार और मुनाफा कम होता है। नए दौर की नई तकनीक वाली खेती और बागवानी सीखें। वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी से पैदावार की गुणवता में बढ़ोतरी और आय भी बढ़ेगी निदेशक आरसेटी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से कार्यकुशलता, ज्ञान आदि में सुधार होता है। उन्होंने प्रशिक्षण उपरांत बैंको द्वारा हर संभव मदद दिलाने की भी बात कही। इस अवसर पर संस्थान के संकाय दीपक कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थिति थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।