आशाराम शास्त्री शिक्षण संस्थान के सिलाई सेंटर का हुआ शुभारंभ
Muzaffar-nagar News - सोमवार को आशाराम शास्त्री शिक्षण संस्थान ने कस्बे में 11 वर्ष पूरे होने पर महिलाओं के लिए एक सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर में महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन दी गई और उन्हें रोजगार हेतु प्रशिक्षण...

सोमवार को कस्बा में आशाराम शास्त्री शिक्षण संस्थान के 11 वर्ष पूर्ण होने पर कस्बे व क्षेत्र में जगह-जगह केंद्र खोले जा रहे हैं। संस्था शिक्षा के प्रति जागरूक करना रोजगार हेतु प्रशिक्षण देना और स्वास्थ्य एवं नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए संस्था ने कस्बे के देहात इलाके में सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया है, जिसमें दर्जनों महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन दी गयी। संस्था की अध्यक्ष कविता व पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने फीता काटकर शुभारंभ किया, जिसमें संस्था की पूरी टीम और क्षेत्र के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। संस्था की अध्यक्ष कविता देवी का कहना है कि मेरा उद्देश्य महिलाओं को आगे बढ़ाना है। इसलिए संस्था जगह-जगह सेंटर खोलकर महिलाओं को रोजगार देकर मजबूत करने का कार्य कर रही है। सिलाई सेंटर खोलने का मकसद यही है कि जब महिलाएं सिलाई सेंटर से सिलाई सीखकर कंपनियों में नौकरी कर सकेंगे या अपना रोजगार आगे बढ़ा सकेंगी। कार्यक्रम में चेयरमैन जहीर फारूकी, कविता देवी, प्रमोद देव, कपिल मोंगिया, हिना चौधरी, बुशरा आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।