DM Reviews Arrangements for Cow Shelters Amid Rising Heat Urgent Measures Required गोवंश को लू से बचाने के निर्देश, अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDM Reviews Arrangements for Cow Shelters Amid Rising Heat Urgent Measures Required

गोवंश को लू से बचाने के निर्देश, अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं

Bagpat News - डीएम ने गर्मियों की शुरुआत पर गौ आश्रम स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी स्थलों में कूलर, पंखे और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 21 अस्थाई और 5 बृहद संरक्षण केंद्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
गोवंश को लू से बचाने के निर्देश, अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं

डीएम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्थाई और अस्थाई गौ आश्रम स्थलों की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। निर्देश दिए कि गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है, इसलिए गोवंशों को लू से बचाने के इंतजाम मुक्कमल किए जाए। सभी गौ आश्रय स्थलों में कूलर और पंखे लगवाए जाएं। पेयजल की माकूल व्यवस्था की जाए। निर्देशों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम अस्मिता लाल ने कहा कि जलपद में 21 अस्थाई गौ आश्रय स्थल, पांच बृहद संरक्षण केंद्र, पांच कान्हा गौशालाएं और 13 अपंजीकृत गौशालाएं संचालित हैं, जिनमें कुल 10,621 गौवंश संरक्षित हैं। निर्देश दिए कि समस्त गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन, पंखा, कूलर, तथा सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। मृत गौवंश का तत्काल अंतिम संस्कार सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक गौशाला में लॉग बुक, भूमि पंजीका, चिकित्सा पंजीका, निरीक्षण पंजीका, उपस्थिति पंजीका, दान पंजीका, स्टॉक रजिस्टर तथा सपुर्दगी पंजीका अनिवार्य रूप से रखी जाएं। बाउंड्री वॉल निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाए। लापरवाही पर खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव की जिम्मेदारी तय की जाएगी। पशु चिकित्सा अधिकारी उपचार में विवेक का प्रयोग करें तथा उम्रानुसार औषधि का वितरण सुनिश्चित करें। सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए। कैमरों का बैकअप संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल में भी उपलब्ध हो। विद्युत तारों आदि के कारण होने वाले खतरे को देखते हुए विद्युतिकरण से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाए। डीएम ने चारागाह की भूमि का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कहा कि ग्राम पंचायतें नेपियर घास की खेती को प्रोत्साहित करें। ग्राम धनौरा सिल्वर नगर की 45 बीघा भूमि पर इस दिशा में कार्य आरंभ किया जा चुका है। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कुमार की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीवीओ डॉ. अरविंद कुमार त्रिपाठी, सभी खंड़ विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।