इटावा में भूसे के ढेर में लगी आग
Etawah-auraiya News - पिलखर गांव में सोमवार को दोपहर में भूसे के ढेर में आग लग गई, जिससे किसानों में अफरातफरी मच गई। आग ने आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में लेने की कोशिश की। दमकल की टीम ने समय पर आग पर काबू पा लिया,...

पिलखर गांव के सामने सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे छह बीघा खेत में रखे भूसे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और किसानों में अफरातफरी मच गई। आग ने आस-पास के खेतों को भी अपनी चपेट में लेने की कोशिश की, लेकिन समय रहते दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। किसान शिवपाल यादव के पुत्र कौशल यादव ने बताया कि वह गेहूं की फसल को पहले ही सुरक्षित उठा चुके थे। केवल भूसा ही खेत से उठाना बाकी था, लेकिन जैसे ही दोपहर में आग लगी, वह घबरा गए। खेत में पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग इतनी तेजी से भड़की कि जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक करीब 15 हजार रुपये का भूसा जलकर खाक हो चुका था। अन्य किसानों का भी आस-पास के खेतों में भूसा और अनाज के ढेर रखे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।