Fire Breaks Out in Pilkhar Village Farmers Panic as Haystack Burns इटावा में भूसे के ढेर में लगी आग, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFire Breaks Out in Pilkhar Village Farmers Panic as Haystack Burns

इटावा में भूसे के ढेर में लगी आग

Etawah-auraiya News - पिलखर गांव में सोमवार को दोपहर में भूसे के ढेर में आग लग गई, जिससे किसानों में अफरातफरी मच गई। आग ने आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में लेने की कोशिश की। दमकल की टीम ने समय पर आग पर काबू पा लिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 22 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में भूसे के ढेर में लगी आग

पिलखर गांव के सामने सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे छह बीघा खेत में रखे भूसे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और किसानों में अफरातफरी मच गई। आग ने आस-पास के खेतों को भी अपनी चपेट में लेने की कोशिश की, लेकिन समय रहते दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। किसान शिवपाल यादव के पुत्र कौशल यादव ने बताया कि वह गेहूं की फसल को पहले ही सुरक्षित उठा चुके थे। केवल भूसा ही खेत से उठाना बाकी था, लेकिन जैसे ही दोपहर में आग लगी, वह घबरा गए। खेत में पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग इतनी तेजी से भड़की कि जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक करीब 15 हजार रुपये का भूसा जलकर खाक हो चुका था। अन्य किसानों का भी आस-पास के खेतों में भूसा और अनाज के ढेर रखे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।